Khatabook App Se Business Loan Kaise Le: पाए 3 लाख तक बिजनेस लोन

आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Khatabook App Se Business Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Khatabook App Business Loan की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप Khatabook Business Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Business Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Khatabook App Details

लोन देने वाली एप्लीकेशन का नामKhatabook Business Loan App
लोन ब्याज दर 21 % से लेकर 24% तक
लोन का प्रकारInstant Business Loan
लोन राशि₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक
जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल
Khatabook App Details
Khatabook App Se Business Loan Kaise Le: पाए 3 लाख तक बिजनेस लोन
Khatabook App Se Business Loan Kaise Le: पाए 3 लाख तक बिजनेस लोन

KhataBook App क्या हैं?

खाता बुक अप्प बिजनेस करने वालों के लिए एक सुविधाजनक ऐप है जो लेनदेन से संबंधित सभी रिकार्ड को अपने मोबाइल फोन या डेस्कटॉप पर एकत्रित करने का सुविधा देती है और यह हमें समय-समय पर नोटिफिकेशन भेजती है कि किसने पैसे अभी तक नहीं दिए हैं और किसने पैसे हमें लौटा दिए हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बिजनेस लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में आप खरीद और बिक्री का पूरा लेखा-जोखा रख सकते हैं और साथ ही साथ जीएसटी Number/ जीएसटी बिल भी Create कर सकते हैं।

Khatabook App से कितना Business लोन मिलता है?

Khatabook App से आपको ₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। यह लोन की राशि आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है।

यदि Khatabook App से लिया गया लोन आपको कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Khatabook App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Khatabook App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता स्टेटमेंट
  • बिज़नेस प्रूफ
  • इनकम टैक्स रीटर्न के दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज जैसे की प्रॉपर्टी के दस्तावेज, बिज़नस प्लान आदि।

Khatabook App Se Business Loan Kaise Le | खाता बुक ऐप से बिजनेस लोन कैसे लें?

Khatabook App यह खुद से तो लोन नहीं देता है लेकिन इसकी मदद से Third Party लिया जा सकता है, लोन लेने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर में जाकर Khatabook App को Download करे।
  • इसके बाद आपको Khatabook ऐप को अपने मोबाइल में Install करना है।
  • इसके बाद “MyStore” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर आपको बोहोत सारे लोन Apps और उनकी डिटेल्स दिख रही होगी, उनमे से एक लोन App Select करे जिसका ब्याजदर, लोन का समय और लोन राशि आपको सही लगे।
  • इसके बाद जो भी आपसे जानकारी मांगी जाए वो सारी जानकारी देकर सारा एप्प्लिकेशन में भर दे।
  • एप्प्लिकेशन सबमिट करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म चेक किया जाता है और अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होते है, तो सारे लोन के पैसे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर किए जाते है।
  • तो दोस्तों इसी तरह से आप घर बैठे बैठे KhataBook App की मदद से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है।

Khatabook App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Khatabook App से लोन लेने की पात्रता निम्नलिखित है-

  • आपका बिज़नस टर्नओवर कितना है।
  • आपका क्रेडिट स्कोर कितना है।
  • दस्तावेज जैसे की इनकम टैक्स रीटर्न, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपके बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन आदि दस्तावेज चाहीए।

Khatabook से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर (Interest Rate)

Khatabook से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर (Interest Rate)
Khatabook से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर (Interest Rate)

Khatabook Loan App से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 21% से लेकर24% तक ब्याज दर लगाई जाती है जो की आपकी Credit Score के आधार पर तय की जाती है।

Khatabook App में लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

Khatabook App से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीनों के लिए समय मिलता है। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि का Repayment करना होता है।

Khatabook App के फायदे

Khatabook App के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • Khatabook App के जरिए आप कई बिजनेस को हैंडल कर सकते हैं।
  • Khatabook एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने ग्राहक को लोन राशी चुकाने के लिए आसानी से अनुस्मारक भेज सकते हैं।
  • इस ऐप में आप बिल की फोटो सेव कर सकते हैं।
  • Khatabook एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है।
  • इस ऐप को 10+ भाषाओं में लांच किया गया है।
  • आप khatabook App से ₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक अपने Business के लिए लोन ले सकते हैं।

Khatabook App Customer Care Number

Khatabook App Customer Support
Khatabook App Customer Support
  • Website: https://khatabook.com
  • Contact: +91-9606800800

FAQ’s- Khatabook App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Khatabook App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब-

Q.1- Khatabook App से कितना लोन मिलता है?

Ans- Khatabook App से आपको ₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। यह लोन की राशि आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है।

Q.2- Khatabook App से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर क्या है?

Ans- Khatabook Loan App से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 21% से लेकर24% तक ब्याज दर लगाई जाती है जो की आपकी Credit Score के आधार पर तय की जाती है।

Q.3- Khatabook App में लोन चुकाने को कितना समय मिलता है?

Ans- Khatabook App से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीनों के लिए समय मिलता है। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि का Repayment करना होता है।

Q.4- Khatabook App की Official Website कौनसी है?

Ans- Website: https://khatabook.com

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Khatabook App Se Business Loan Kaise Le सकते हैं, Khatabook App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Khatabook App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Khatabook App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment