प्रधानमंत्री Business Loan योजना 2024 | PM Mudra Yojana Get Loan Instantly

प्रधानमंत्री Business Loan योजना 2024 : प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गई थी इस योजना के अंतर्गत देश के लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जा रहा है। प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2021 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया दस्तावेज पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे हैं अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2024 | PM Mudra Yojana Online Application Form

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बिजनेस लोन के लिए 3 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया था जिस से अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपए के लोन बांटे जा चुके हैं प्रधानमंत्री बिजनेस शरण योजना 2024 के तहत जो लोग लेना चाहते हैं। उनको लोन लेने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग का चार्ज नहीं है देश के लोगों को इस प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2024 के अंतर्गत बिजनेस लोन के लिए एक कार्ड दिया जाता है।

प्रधानमंत्री-बिजनेस-लोन-योजना-2023
प्रधानमंत्री-बिजनेस-लोन-योजना-2023

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के प्रकार

इस योजना के तहत 3 तरह के लोन दिए जाते हैं

  • शिशु लोन: इस प्रकार की बिजनेस योजना के अंतर्गत 50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
  • किशोर लोन: इस प्रकार की बिजनेस योजना के अंतर्गत 50,000 से लेकर 500000 तक का लोन लाभार्थियों का आवंटित किया जाएगा।
  • तरुण लोन: इस प्रकार की बिजनेस योजना के अंतर्गत 500000 से लेकर 10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री-बिजनेस-लोन-योजना-के-प्रकार
प्रधानमंत्री-बिजनेस-लोन-योजना-के-प्रकार

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के बहुत सारे बेरोजगार जो अपना खुद का व्यापार करना चाहते हैं। लेकिन उनके पास पैसों की कमी के कारण वह व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना को शुरू किया गया है प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी बिजनेस लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं। और इस योजना के तहत लोगों को बड़े ही आसानी तरीके से लोन उपलब्ध करा सकते हैं भारत सरकार ने इस योजना किए जरिए देश के लोगों के सपनों को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2021 में आवेदन कैसे करें?

  • किस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अपने नजदीकी सरकारी बैंक ग्रामीण बैंक और वाणिज्य आदि में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लोन लेना चाहते हैं वहां जाकर Application लेकर भर दे।
  • फॉर्म को भर कर और अपने सभी दस्तावेज के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जाकर जमा कर दें।
  • आपके सभी दस्तावेज का सत्यापित कर बैंक द्वारा आपको 1 महीने के अंदर लोन की प्राप्ति हो जाएगी।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे किया जाए।

PM Business Loan Yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तब आपके पास नीचे लिखे हुए सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए यदि आपके पास इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट नहीं है तब आप बिजनेस लोन योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईड कार्ड
  • सेल्स सेक्टर रिटर्न
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले वर्ष की बैलेंस शीट

कौन-कौन प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का लाभ उठा सकता है?

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानमरम्मत
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता फूल और सब्जी
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म
  • सर्विस सेंटर की कंपनियां

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के हेल्पलाइन नंबर

बिजनेस लोन योजना के तहत हम आपको नीचे हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। जिससे आपको कोई भी परेशानियां होती है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस हेल्पलाइन नंबर में सभी राज्य के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं।

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
बिहार18003456195
असम18003453988
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
हिमाचल प्रदेश18001802222
गोवा18002333202
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लाभ

  • देश का कोई भी व्यक्ति कोई भी कारोबार शुरू करना चाहता है तो वह PMMY के तहत लोन ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाएगा इसके अलावा लोन के लिए कोई चार्ज नहीं होगा मुद्रा योजना में मुद्रा योजना में लोन की चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा जा सकता है।
  • लोन लेते वक्त एक मुद्रा कार्ड मिलता है जिससे कारोबारी को जरूरत पड़ने पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के 6 साल

प्रधानमंत्रीबिजनेस लोन योजना के 6 साल इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के मुहैया कराया जा रहा है शिशु लोन किशोर लोन तरुण लोन इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को आरंभ किया गया था।

शिशु बिजनेस लोन मुहैया के अंतर्गत 5000 तक का लोन प्रदान किया जा रहा है, किशोर बिजनेस लोन मुहैया के अंतर्गत 5000 से 50000 तक कार लोन प्रदान किया जा रहा है और तरुण बिजनेस लोन मुहैया के अंतर्गत 50000 से लेकर एक लाख तक का लोन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में किसी प्रकार का ब्याज डर नहीं है प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत अलग-अलग बैंकों में वसूली की जाती है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023 PM Mudra Yojana Form
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023 PM Mudra Yojana Form

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत अब तक 88 परसेंट शिशु लोन प्रदान कर दिया गया है 51 परसेंट लोन अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के नागरिकों को प्रदान कर दिया गया हैइसके अलावा लगभग 11 परसेंट लोन अल्पसंख्यक समुदाय लोगों को दिया जा चुका है।

19 मार्च 2021 तक वित्त वर्ष 2020 एक्ट के अंतर्गत 2.66 लाख करोड़ आवंटित कर दिया गया हैइसके अलावा प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना से28.68 लाभार्थी को14.9 लाख करोड़ रुपए का मुआवजा दे दिया गया है और इस योजना के माध्यम से अतिरिक्त रोजगार पैदा हो गए हैं लगभग 1.12 करोड़ रोजगार बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. बैंक ऑफ इंडिया
  3. कॉरपोरेशन बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक
  5. j&k बैंक
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक
  7. सिंडिकेट बैंक
  8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  9. आंध्र बैंक
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  11. देना बैंक
  12. आईडीबीआई बैंक
  13. कर्नाटक बैंक
  14. पंजाब नेशनल बैंक
  15. तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  16. एक्सिस बैंक
  17. केनरा बैंक
  18. फेडरल बैंक
  19. इंडियन बैंक
  20. कोटक महिंद्रा बैंक
  21. सरस्वत बैंक
  22. यूको बैंक
  23. बैंक ऑफ़ बरोदा
  24. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  25. एचडीएफसी बैंक
  26. इंडियन ओवरसीज बैंक
  27. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  28. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  29. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

मुद्रा कार्ड

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के तहत आपको एक मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा यह मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड की तरह आप इसे उपयोग कर सकते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से आप इससे एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं इस कार्ड के साथ आपको एक पासवर्ड प्रदान किया जाएगा जिससे आपको इस पासवर्ड को गोपनीय रखना है और इस कार्ड से आप व्यापार से संबंधित किसी भी जरूरत को पूरी कर सकते हैं।

FAQ

Q.1- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कौन कौन ले सकता है?

Ans: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना सर्वप्रथम वह भारत का निवासी होना चाहिए और वह खुद भारत का व्यापार होना चाहि वही वही लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Q.2- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए क्या करना चाहिए?

Ans: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए सर्वप्रथम खुद का व्यापार होना चाहिए और भारतीय नागरिक होना चाहिए और अपने कारोबार के दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन कर लाभ पा सकते है ।

Q.3- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना कितने दिनों मैं मिल सकता है?

Ans: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना पानी में लगभग 2 हफ्ता लग जाता है सभी बैंकों में अलग-अलग नियम है किसी बैंकों में 2 से 3 दिन में मिल जाता है ।

Q.4- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना की शिकायत कैसे करें?

Ans: 18001801111 And 1800110001 इन दोनों नंबर पर आप कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

Q.5- प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना में कितना ऋण मिल सकता है?

Ans: शिशु लोन 5000 तक और किशोर लोन 50000 से लेकर 500000 तक है और तरुण लोन 500000 से लेकर 10 लाख तक है ।

Also Read :

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment