Ring App Se Loan Kaise Le | रिंग ऐप से ₹35000 तक लोन कैसे ले?

आज की इस Ring Loan App के Post में हम जानेंगे की आप Ring App Se Loan Kaise Le सकते हैं, अगर इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Ring App से लोन ले सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Personal Loan आज के समय में इस Ring App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि आप Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं।

जिस तरह से आपको Ring App Loan प्रदान करती है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Ring App क्या है?

दोस्तों Ring App यह एक Pay Later सर्विस देने वाली Mobile Application है। इस App की सहायता से क्रेडिट लिमिट के तौर पर आपको लोन प्राप्त किया जा सकता है, और उन पैसों का इस्तेमाल आप कहीं पर भी अपनी जरूरत के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते है।

Ring App Se Loan Kaise Le पाए ₹35,000 तक का क्रेडिट लोन
Ring App Se Loan Kaise Le पाए ₹35,000 तक का क्रेडिट लोन

Ring App का उद्देश्य लोगों को उनकी मनचाही चीजें खरीदने के लिए मदद करना है। इसके लिए यह Ring App आपको 35000 रुपयों का पर्सनल लोन क्रेडिट लिमिट के रूप में देती है वह भी बहुत ही कम दस्तावेज़ के आधार पर, अगर आपके पास पैसे नहीं है। लेकिन आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं, तो यह Ring App आपको कहीं पर पैसों की जरूरत है तो आप इस Ring एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी मनचाही जरूरतें को पूरी कर सकते हैं।

Ring App Details

लोन देने वाले ऐप का नाम Ring
Ring ऐप से लोन लेने के लिए उम्र कितनी चाहिए 21 वर्ष या इससे अधिक
Ring ऐप में कितना लिमिट मिलता है ₹35,000
Ring App में कितना ब्याज दर लगता है 12% से लेकर 28% तक
Ring App में लोन चुकाने का अवधि 3 महिने से लेकर 24 महीनों के लिए
लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन
Ring App Download Link यहां क्लिक करें
Ring App Details

Ring App Se Loan Kaise Le | रिंग ऐप से लोन कैसे ले?

यदि आप Ring App से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करे –

  • Ring App से क्रेडिट लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने स्मार्टफोन में Ring एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Install कर लीजिए।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट के द्वारा इस Ring App में Sign up करना है।
  • इसके बाद आप अपनी निजी जानकारी और पैन कार्ड नंबर को सबमिट कर लीजिए।
  • कुछ ही मिनटों में आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी।
  • इस लोन की लिमिट प्राप्त करने के बाद आपको Ring App में Verification Complete करनी होगी। जिसमें आप अपने आधार कार्ड नंबर को डालकर प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप लोन की लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, जिस बैंक अकाउंट में आपको चाहिए उस बैंक अकाउंट में लोन राशी प्राप्त कर सकते हैं।
  • या फिर आप QR कोड स्कैन करके डायरेक्ट पेमेंट भी कर सकते हैं।

Ring App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Ring App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे दिए गए निम्नलिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 📨 E-Mail I’D

Ring App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Ring App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • Ring App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • Ring App से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • Ring App से लोन लेने के लिए आपकी महीने की इनकम कम से कम ₹25000 इतनी होनी चाहिए।
  • Ring App से लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि दस्तावेज होने चाहिए।

Ring App में कितना ब्याज दर लगता है (Interest Rate)

Ring App में 6 महीने तक आपको कोई भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना होगा।आपको जानकर हैरानी होगी की Ring Application के द्वारा किसी भी तरह का ब्याज लोन की राशि पर नही लिया जाता हैं। यानी की आप बिना ब्याज के लोन Ring App की मदद से प्राप्त कर सकते हो।

Ring App से लिया गया लोन चुकाने का अवधि (Loan Tenure)

यदि आप रिंग एप से लोन लेना चाहते हैं या आपने इस Ring App से लोन लिया है तो यहां पर इस Ring App में आपको आपको 6 महीने के लिए लोन दिया जाता है। आप इस Ring App से 6 महीने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर 6 महीने तक आपको कोई भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना होगा।

Ring App से किस किस को लोन मिल सकता है?

जिनके पास एक निश्चित जॉब है ऐसे लोगों को इस Ring App से लोन मिल सकता है। जिस किसी के पास अपना खुद का बिजनेस है,और जिसकी मासिक आय ₹25000 है। वह लोग इस App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ring App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Ring App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Ring App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Ring App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits) निम्नलिखित हैं –

  • Ring Application के द्वारा लोन लिमिट प्राप्त करने का प्रोसेस बेहद आसान है।
  • Ring Application में केवल पैन कार्ड, आधार कार्ड के द्वारा क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं।
  • Ring App में क्रेडिट लिमिट आपको कुछ ही मिनटों में मिल जाती है।
  • Ring App में लोन की रिपेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • Ring App में किसी भी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होती।
  • इस ऐप में कोई भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।
  • इस ऐप के 5 लाख से ज्यादा QR Code पूरे इंडिया स्टोर पर लगाए गए हैं।
  • आप QR Code Scanner के जरिए डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं।

Ring App Is Real Or Fake

Ring App यह एक Made In India एप्लीकेशन है। जो की पूरी तरह RBI भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट की सुविधा देती है।

Ring एप्लीकेशन की पार्टनर कंपनी (RBI ) भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी सभी Guidlines और नियमों को अच्छी तरह फॉलो करती है।इसी के साथ Ring एप्लीकेशन Onemi Technology Solutions Pvt.Ltd. कंपनी द्वारा संचालित है जिसकी और भी बहुत सारी एप्लीकेशन है।

Ring App Fees & Charges
Ring App Fees & Charges

Ring App Fees & Charges

  • Ring App में प्रोसेसिंग फीस के रूप में 300 रूपए का भुगतान करना होगा।
  • साथ ही लोन की राशि के अनुसार आपसे 18% जीएसटी भी लिया जाएगा।

Ring App Safe है या नहीं?

जी हां, Ring एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन SSL Certified है। जिसके अंतर्गत Ring एप्लीकेशन के अंदर की गई हर Transaction 100% सुरक्षित होती है।इसी के साथ इस एप्लीकेशन के अंदर ग्राहकों की निजी जानकारी का खास ख्याल रखा जाता है। इस ऐप से किसी भी अन्य जगह पर कस्टमर के डाटा का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसलिए यह Ring App पुरी तरह से सुरक्षित है।

Ring App Customer Support

  • Ring App Customer Service Number:- 022-41434302
  • Ring App Email ID:- care@paywithring. com
  • Ring App Website:- Paywithring .com

FAQ’s- Ring App सबंधित सवाल जवाब

Q.1- Ring App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Ans- Ring App के माध्यम से ली गई लोन क्रेडिट लिमिट पर आपको 14% से लेकर 28% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

Q.2- Ring App RBI रजिस्टर्ड है?

Ans- Ring ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है,और Ring App आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट की सुविधा देती है।

Q.3- Ring App Pay Later के चार्जेस क्या है?

Ans- Ring App के द्वारा लोन क्रेडिट लिमिट पर आपको 14% से 28% की ब्याज दर के अलावा 3% की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

Q.4- Ring App से कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है?

Ans- Ring App के द्वारा आपको ₹35,000 तक की क्रेडिट लिमिट केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ही मिल जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में जाना की आप Ring App Se Loan Kaise Le सकते हैं। यह App आपको कितना लोन प्रदान करती हैं। Ring App से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं यह सब हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना है।दोस्तो Ring App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं यह भी हमने आज के इस आर्टिकल में जाना है।

इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि Ring Loan App का उपयोग कैसे किया जाता है,और इससे लोन कैसे लिया जाता है। तो दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे। धन्यवाद।

ये भी पढ़े: 👇🏻

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment