True Balance Se Loan Kaise Le | True Balance Loan Details in Hindi 2023

True Balance आपके Financial Need को पूरा करने के लिए एक बेहतर Loan App है इस लेख में True Balance Se Loan Kaise Le यानी True Balance Loan Details in Hindi में हम आपको इसकी Loan Amount, Required Documents, इंटरेस्ट रेट (Interest Rate), Repayment और True Balance का इस्तेमाल करके Online Personal Loan कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

True Balance आपको कम से कम दस्तावेज और बिना किसी संस्था या बैंक का चक्कर लगाए ऑनलाइन घर बैठे ही Instant Loan लेने में मदद करती है। इससे पहले हमने PhonePe जैसी प्रसिद्ध App के बारे में बताया था, जिसमें PhonePe Se Loan Kaise Le की समस्त जानकारी हमने अपने पाठकों को प्रदान की थी।

True Balance क्या हैं?

True Balance एक मोबाइल ऐप है जो आपको बहुत सारे सुविधाएं प्रदान करती है जैसे बिजली का बिल भरना, डीटीएच का रिचार्ज करना, मोबाइल का रिचार्ज करना, ऑनलाइन बिल भरना और शॉपिंग करना जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो True Balance का इस्तेमाल करके Online Loan भी ले सकते हैं।

True Balance
True Balance

True Balance से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

True Balance से लोन लेने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि आप लोन लेने के योग्य है या नहीं। ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए वह निम्नलिखित हैं-

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय कम से कम ₹15000 होना चाहिए।

ऊपर बताए गए Eligibility Criteria यानी योग्यता को पूरा करते हैं तो आपको True Balance से ऋण आसानी से प्राप्त हो सकता है।

True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

यदि आप True Balance से लोन लेने जा रहे हैं तो आपके पास यह जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए तभी आप को लोन मिल सकता है।

  1. पहचान पत्र- जैसे कि आधार कार्ड आपका पहचान पत्र हो सकता है।
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. बैंक स्टेटमेंट- जिसमें 6 महीने के ट्रांजैक्शन की फोटोकॉपी होनी चाहिए।

True Balance Loan Interest Rate, Processing Fees And Late Charge

  • Interest Rate: जब भी हम किसी बैंक या संस्था से लोन लेते हैं तो वह संस्था हमसे लोन के बदले ब्याज लेती है और यह ब्याज दर बैंक और संस्था के ऊपर निर्भर करता है इसीलिए कभी भी लोन लेने से पहले आपको उसका ब्याज दर जान लेना अति आवश्यक है। वैसे तो आप यदि किसी बैंक से लोन लेते हैं तो ब्याज दर ज्यादा लगता है लेकिन यदि True Balance से लोन लेते हैं तो आपको 5% से लेकर 12% की ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है जो कि पर्सनल लोन के लिए काफी कम ब्याज दर है।
  • Processing Fees: वहीं इसके प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यह जीएसटी के साथ 3% से लेकर 15% तक रहता है।
  • Late Charge: यदि आप लोन ले लेते हैं और उसका भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं तो आप से Late Payment Charge भी लिया जा सकता है।

True Balance Se Loan Kaise Le (True Balance Personal Loan Apply Online)

True Balance Se Loan Kaise Le
True Balance Loan Details in Hindi

True Balance से लोन लेने के लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से True Balance App Download कर लेना है।
  • True Balance डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद इसको Open करें फिर इसके Privacy Policy और Terms and Conditions को Accept करके Agree And Continue बटन पर क्लिक कर लीजिए।
  • उसके बाद True Balance App आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसको आपको पढ़कर Allow कर देना है फिर अपने भाषा को चुनकर Start वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसमें मोबाइल नंबर डालकर Next वाले बटन पर क्लिक करके OTP से Verify कर लेना है ओटीपी से वेरीफाई करने के बाद आपको एक अपना Password Set कर लेना है और इस तरह आपका True Balance में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • True Balance पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद इसके Dashboard में आपको दो प्रकार के लोन देखने को मिलते हैं जिसमें पहला Cash Loan और दूसरा Level Up Loan होता है जिसको जाना आपके लिए जरूरी है।
  • Cash Loan में आपको अधिकतम ₹50000 तक का पर्सनल लोन मिल पाता है और इसमें ब्याज की दर 5% से लेकर 12.9% तक होती है और Tenure की बात करें तो यह 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का होता है।
  • Level Up Loan में आप को अधिकतम ₹15000 का पर्सनल लोन मिल पाता है और इसमें ब्याज दर 5% तक होता है और 10 और केवल 62 दिन का होता है। level-1 में ₹1000 से शुरू होता है और जैसे-जैसे आप का लेवल बढ़ता जाएगा आपके लोन का अमाउंट भी बढ़ता जाएगा।
  • इन दोनों में से किसी एक लोन को सिलेक्ट करें और KYC Complete करने के लिए कहा जाएगा।
  • KYC Complete करने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड डालना है और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डालना है और ओटीपी से वेरीफाई करवा लेना है इस प्रकार आपकी KYC वेरीफाई हो जाएगी।
  • केवाईसी वेरीफाई हो जाने के बाद आपको Go to loan ऑप्शन पर क्लिक करना है और लोन अमाउंट और emi, tenure को सेलेक्ट कर लेना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी जैसे रिलेशनशिप स्टेटस, एजुकेशन, हाउसिंग टाइप, जॉब, मंथली सैलरी और साथ ही साथ Salary issue date को सिलेक्ट करना है पूरी जानकारी देना है।

इतने सारे प्रोसेस करने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाएगी और जैसे आपका Loan Approve हो जाएगा आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आपकी आगे की प्रोसेस True Balance के द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

True Balance से लोन लेने के फायदे

True Balance लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं-

  1. इसका इस्तेमाल करके आप 50000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
  2. आप कम से कम ₹1000 तक का भी लोन True Balance से प्राप्त कर सकते हैं।
  3. True Balance में किसी भी प्रकार की गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  4. इस से लिया गया लोन आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  5. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाती है इसलिए घर बैठे लोन आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
  6. अप्लाई किए गए लोन जल्दी ही Approve हो जाते हैं।

FAQs- True Balance Se Loan Kaise Le

Q. True balance loan को कैसे चुका सकते हैं?

Answer: Net Banking, UPI, Card के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।

Q. True Balance Customer Care Number का नंबर क्या है?

Answer: True Balance कस्टमर केयर का नंबर 01204001028 है।

Q. True Balance से कितना लोन मिल सकता है?

Answer: True Balance से 1000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन मिल जाता है।

Q. True Balance से किस प्रकार का लोन मिलता है?

Answer: Personal Loan

How to Get Quick Loan on Mobile - trusted loan app in India | mobile se loan kaise le | True Balance
True Balance Loan

Conclusion

इस Blog Post को पढने के बाद आपको True balance se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। आपको तुरंत पर्सनल लोन की जरुरत है तो आप भी True Balance से Online लोन ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको इस लेख से True Balance Personal Loan Apply के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी अधिक से अधिक शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें-

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment