Fibe App Se Loan Kaise Le: पाए 5 लाख तक पर्सनल लोन तुरंत

इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Fibe App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Fibe Loan App की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप Fibe Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन Loan Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Fibe Loan App Details

एप्लीकेशन का नामFibe Instant Personal Loan App
उम्र21 से 55 उम्र तक
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक
दस्तावेजसेल्फ़ी, पैन कार्ड, आधार कार्ड
Fibe Loan App Details
Fibe App Se Loan Kaise Le: पाए 5लाख तक पर्सनल लोन तुरंत
Fibe App Se Loan Kaise Le: पाए 5 लाख तक पर्सनल लोन तुरंत

Fibe Loan App क्या है?

Fibe Loan App एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली लोन एप्लिकेशन है। Fibe App को कई लोगो द्वारा अपने फोन में डाउनलोड किया गया है। Fibe Loan App लाखों लोगो को लोन दे चुकी है और इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है ताकि यह बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सके।

Fibe App Se Loan Kaise Le| Fibe App से लोन कैसे लें?

Fibe Loan App से लोन लेने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –

  • Fibe App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर Fibe Loan Application को Download करके Install करना है।
  • इसके बाद Fibe ऐप को ओपन करें यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर Next पर क्लिक करें।
  • अब ऐप के होमपेज से CASH Loan Option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और एड्रेस की जानकारी भरे और फिर Proceed Option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने Bank Statement को अपलोड करना है।
  • इसके बाद अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए बैंक खाता को चुने और फिर अपनी कस्टमर आईडी और यूजर आईडी डालकर ओटीपी से वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आपके बैंकिंग इतिहास के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी।
  • अब जो आपको क्रेडिट लिमिट मिली है उसे अपने बैंक खाते में लेने के लिए आप अपनी ऑनलाइन E – KYC कंप्लीट करें।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर शेयर कोड और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें और फिर Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने बैंक खाते को Auto Nache से कनेक्ट करें जहां पर आपको अपना डेबिट कार्ड या फिर Internet Banking को लिंक करना है।
  • इसके बाद आपका लोन Review में चला जाता है इसके बाद 10 मिनट तक इंतजार करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी अब आप इस लिमिट को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fibe App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Fibe App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है –

  • Fibe App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आप Salaried Person होने चाहिए यानी आपके पास नौकरी चाहिए।
  • आपकी In Hand Salary ₹18000 (Metro Cities) और ₹15000 (Non Metros) होनी चाहिए।
  • Fibe Loan App पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जैसे : Pay Later Loan, Travel Loan, Education Loan, Shopping Loan, Instant Cash Loan आदि अन्य शामिल है।

Fibe App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Fibe App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Fibe App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Fibe App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • सेल्फ़ी
  • पहचान प्रमाण जैसे: पासपोर्ट/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ जैसे: पासपोर्ट/रेंट एग्रीमेंट/यूटिलिटी बिल/वोटर आईडी
  • पिछले 3 से 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट और वेतन स्टब्स आदि।

Fibe App से कितना लोन मिलता है?

Fibe Personal Loan App से ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन Fibe Loan App की मदद से प्राप्त कर सकते है।

यदि Fibe Loan App से लिए गए लोन राशी से आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Fibe App से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर (Interest Rate)

Fibe App से लिए गए लोन पर 2% से लेकर 74% वार्षिक ब्याज दर से लोन मिलता है। यह लोन राशि पर ब्याज दर निर्भर करता है इसके अलावा यदि आवेदक का CIBIL Score अच्छा है तो ऐसे में वह कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है।

Fibe App में लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

Fibe Personal Loan App से लिया गया लोन आपको 3 महीने से 36 महीने तक के कार्यकाल के भीतर चुकाया जा सकता है।

Fibe App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Fibe App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Fibe App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Fibe App से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • Fibe App से लोन लेने पर आपको कोई कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता है यहां पर आपको लोन ऑनलाइन तरीके से मिल जाता है।
  • इस ऐप से लोन आपको तुरंत प्रोसेसिंग के बाद आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है।
  • Fibe Loan App कोई भी Prepayment Charges नहीं लेता है।
  • आप लोन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर लोन अप्रूव होने के 10 मिनट बाद बैंक खाते में लोन राशि ट्रान्सफर की जाती है।
  • इस ऐप के माध्यम से आपका CIBIL Score कम होने पर भी ₹5000 से लेकर ₹50000 का लोन लिया जा सकता है।
  • Fibe Loan App के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई लंबा फॉर्म नही भरना पड़ता है, इसमे कोई कागजी प्रक्रिया नही करनी पड़ती है।
  • लोन लेने के लिए आपको डिजिटल रूप से केवल अपनी कुछ जानकारी देना होता है और आप आसानी से Cash Loan प्राप्त कर सकते है।
  • आप आसानी से किसी भी समय Repeat Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आपको लोन लेने के बाद एक बार फिर से लोन की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

Fibe Loan App Customer Support

Telephone: 020-67639797
Email: [email protected]

FAQ’s- Fibe App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Fibe Person Loan App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- Fibe App से कितना लोन मिलता है?

Ans- Fibe Personal Loan App से ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन Fibe Loan App की मदद से प्राप्त कर सकते है।

Q.2- Fibe App में ब्याज दर कितनी लगती है?

Ans- Fibe App से लिए गए लोन पर 2% से लेकर 74% वार्षिक ब्याज दर से लोन मिलता है। यह लोन राशि पर ब्याज दर निर्भर करता है इसके अलावा यदि आवेदक का CIBIL Score अच्छा है तो ऐसे में वह कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है।

Q.3- Fibe App में लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

Ans- Fibe Personal Loan App से लिया गया लोन आपको 3 महीने से 36 महीने तक के कार्यकाल के भीतर चुकाया जा सकता है।

Q.4- Fibe App से लोन लेने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Ans- Fibe App से लोन लेने के लिए आपके उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक उम्र चाहिए।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Fibe App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Fibe App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Fibe App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Fibe App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment