Stucred App Se Loan Kaise Le: पाए 10 हजार तक Education Loan

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Stucred App Se Loan Kaise Le इसके बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से बिना इंटरेस्ट रेट के अपने कॉलेज आईडी पर लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से से एजुकेशन कार्यों के लिए, पर्सनल जरूरतों के लिए, किताब, पॉकेट मनी और भी कई कामों के लिए ₹1000 से लेकर ₹10000 तक ले सकते हैं।

जिस तरह आप Stucred App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको एजूकेशन लोन प्रदान करती हैं। इन Loan Apps के जरिए आप Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Stucred App Details

लोन देने वाली ऐप का नामStuCred-Student Loan App
लोन प्रकारEducation Loan
लोन राशि₹1,000 से लेकर ₹10,000 तक
ज़रुरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी, स्टूडेंट आईडी आदि दस्तावेज।
Stucred App Overview
Stucred App Se Loan Kaise Le: पाए 10हजार तक एजूकेशन लोन
Stucred App Se Loan Kaise Le: पाए 10 हजार तक एजूकेशन लोन

Stucred App क्या है?

Stucred App यह ऐप एक Student Loan Application है जिसके माध्यम से कॉलेज के स्टूडेंट, इंस्टिट्यूट, टेक्निकल कोर्स करने वाले छात्र अपनी पर्सनल जरुरतों के लिए केवल कॉलेज id से लोन प्राप्त कर सकते हैं। Stucred ऐप भारत में सबसे भरोसेमंद रियल-टाइम स्टूडेंट क्रेडिट ऐप है। Stucred App क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करके Students को लोन प्रदान करता है।

Stucred App Se Loan Kaise Le | Stucred App से लोन कैसे लें?

Stucred App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से StuCred App ऐप को Download करना है और इस ऐप को अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और अपना नाम, पासवर्ड. इसके बाद कॉलेज का नाम, ईमेल आदि जानकारी को को सबमिट करें।
  • अब ईमेल के माध्यम से आपके मोबाइल पर OTP आएगा उस OTP को सबमिट करें।
  • इसके बाद अपने कोर्स डिटेल भरे जैसे BA,MA,B.Tech, M.Tech आदि।
  • इसके बाद अब आपका जो Semester चल रहा है उसे चुने और आपने कोर्स को कब से शुरु किया है वह साल select करके सबमिट करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करें।
  • अब आपका Sign Up Successfully हो जाएगा।
  • इसके बाद Get It 1 Min Loan इस Option पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल को भरना है जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि को वेरीफाइ करें।
  • इसके बाद आपको अपनी सेल्फी को अपलोड करना है।
  • अब आपको Student Authentication, College Document Authentication डिटेल को सबमिट करना है।
  • इसके बाद UPI ID को दर्ज करें।
  • जैसे ही आपका Loan Approved होता है उसके तुरंत बाद आपको आपकी लोन राशी मिल जाएगी।

Stucred App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Stucred App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कॉलेज आईडी
  • स्टूडेंट आईडी
  • सेल्फी

Stucred App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Stucred App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
Stucred App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Stucred App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है –

  • Stucred App से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आप की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास KYC Documents होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • आपके पास एक स्टूडेंट ID होनी चाहिए।

Stucred App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है (Interest Rate)

Stucred App से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता बल्कि स्टूडेंट लोन के लिए आपको 6% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और आपको GST चार्ज भी नहीं देना होता है।

Stucred App से कितना लोन मिलता है?

Stucred App के द्वारा आप ₹1000 लोन राशि को तुरंत ले सकते है। आप Stucred App के जरिए Maximum ₹10,000 का छात्र लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप आपको बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के लोन को प्रदान करता है।

यदि Stucred Loan App से लिए गए लोन राशी से आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Stucred App में लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

Stucred App से लोन लेने पर लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए ले सकते हैं। आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Stucred App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Stucred App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Stucred App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Stucred App से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • Stucred App में आपको लोन के लिए कम से कम 0% का ब्याज दर देखने को मिल जाता है।
  • इस ऐप में आपको प्रोसेसिंग फीस कम से कम 6% की देखने को मिल जाती है।
  • आपको किसी दस्तावेज़ को अपलोड करने की जररूरत नही है।
  • आपको लोन 1 मिनट के अंदर अंदर मिल सकती है।
  • आपको लोन आपके हालत के हिसाब से बहुत जल्दी देखने को मिल जाता है।

Stucred App Customer Support

  • Email ID – [email protected]
  • Call: 044-46271122
  • Address: KREON FINANCIAL SERVICES LIMITED Old No12, New no 29, Mookathal street, Puraswalkkam, Chennai- 600007

FAQ’s- Stucred App संबधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Stucred App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- Stucred App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?

Ans- Stucred App से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता बल्कि स्टूडेंट लोन के लिए आपको 6% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और आपको GST चार्ज भी नहीं देना होता है।

Q.2- Stucred App से कितना लोन मिल सकता है?

Ans- Stucred App के द्वारा आप ₹1000 लोन राशि को तुरंत ले सकते है। आप Stucred App के जरिए Maximum ₹10,000 का छात्र लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप आपको बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के लोन को प्रदान करता है।

Q.3- Stucred App से लिया गया लोन कितने समय में चुकाना पड़ता है?

Ans- Stucred App से लोन लेने पर लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए ले सकते हैं। आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Q.4- Stucred App से कौन कौन लोन ले सकता है?

Ans- यदि आप College Student है और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप यह लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Stuccred App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Stucrred App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Khatabook App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Stuccred App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment