SBI Se Loan Kaise Le: एसबीआई बैंक से पाये ₹20 लाख तक आसानी से लोन

क्या आप जानना चाहते हैं कि SBI Se Loan Kaise Le सकते हैं? जी हां आप स्टेट बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। दोस्तों यह जो वर्तमान समय है यह बेहद तेजी से बदल रहा है और जिस तेज गति से यह बदल रहा है उसी गति के साथ महंगाई भी बढती जा रही है। हर एक चीज महंगी होती हुई हमे दिखाई दे रही है और कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न बैंकों से Loan लेते है। इससे पहले हमने बताया है कि ICICI Bank से लोन कैसे ले सकते हैं।

जिससे उनकी जो भी समस्या है वह दूर हो जाती है और यह एक प्रकार से सही निर्णय भी है, इसीलिए आज हम भी आपको इस लेख मे बतायेंगे कि आप भी अपने लिये State Bank of India यानी कि SBI Se Loan Kaise Le सकते है। आज हम आपको एसबीआई से लोन कैसे मिलेगा इसकी जानकारी देने वाले है इसलिए हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट मे अंत तक बने रहीये और Loan लेने मे सक्षम हो जाईये।

SBI Loan किस प्रकार के होते है?

  • SBI Home Loan
  • SBI Personal Loan
  • SBI Business Loan
  • SBI Education Loan

SBI Se Loan Kaise Le | SBI से लोन कैसे ले, किस प्रकार आवेदन करे?

SBI Se Loan Kaise Le
SBI Se Loan Kaise Le एसबीआई से लोन कैसे मिलेगा

State Bank of India (SBI) से Loan प्राप्त करने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है Online Apply और Offline Apply सबसे पहले जानते है कि आप Online के माध्यम कैसे आवेदन कर सकते है।

SBI से Online Loan कैसे ले?

  • आपको सर्वप्रथम SBI कि Official Website या फिर App को मोबाइल में Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको Homepage पर loan का एक टैब मिलेगा, इसमें Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको Loan का Option मिलेगा जिस पर Click करने के बाद आपको Loan से संबधित सारी जानकारी मिलेगी जैसे कि: Loan Types, Interest Rate और भी अन्य जानकारियां मिलेंगी।
  • इसके बाद आपको Apply का एक Option मिलेगा इस पर Click करने के बाद आपको कुछ Information Fill करना होगा फिर फॉर्म भरकर सबमिट करने के कुछ समय बाद आपको Bank में जाकर सम्पर्क करना होगा, आपकी योग्यता के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आपको Loan कि राशि मिलेगी या नहीं।

इस प्रकार आप SBI से Online आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। अब हम जानते है की SBI से Offline Loan कैसे ले सकते हैं?

SBI से Offline Loan कैसे ले?

  • सबसे पहले इस प्रक्रिया के लिए आपको SBI के निकटतम Bank शाखा में जाना होगा ।
  • फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा ।
  • इस के बाद आपको एक बैंक कार्यकारी आपको ऋण के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है ।

SBI Loan के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for SBI Loan)

state bank of India se loan kaise le
state bank of India se loan kaise le
ब्याज दर9.60% प्रति वर्ष से शुरू
लोन की राशि ( Loan Amount ) रुपये 20 लाख तक
आय पात्रता ( Income Eligibility ) रु. 15,000 प्रति माह
आयु पात्रता ( Age Eligibility ) ऋण परिपक्वता के समय न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष
SBI Loan Eligibility Criteria

आयु (Age)

SBI (State Bank of India) आपकी उम्र के हिसाब से Loan देती है, जैसे कि अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो आप पेंशन Loan के लिए आसानी से Eligible हो जायेंगे, एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन और एक्सप्रेस पावर लोन केवल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं, जो दर्शाता है कि उनकी आयु एक निश्चित आयु सीमा से ऊपर होनी चाहिए। इसके अलावा आपको लोन नहीं मीलेगा ।

Monthly Salary (मासिक वेतन)

आपको कितने राशि तक कि Loan मिलनी चाहिए यह आपके Monthly सैलरी पर भी निर्भर करता है, यदि आपकी monthly income बहुत ज्यादा है तो आपको Personal Loan के अंदर Higher Loan Amount मिलने कि संभावना बढ़ जाती है ।

लोन पाने के लिये अन्य पात्रता

न्यूनतम 2 वर्ष के अनुभव वाले वेतनभोगी आवेदक, जिनकी आयु 21-45 वर्ष के बीच है, इस योजना के तहत ऋण लेने के पात्र हैं। यह ऋण योजना अधिकतम 25-3 की पुनर्भुगतान अवधि के साथ उपलब्ध है

  • Loan केवल जमाकर्ता को प्रदान किया जायेगा।
  • आप Loan व्यापार के लिए, Home Loan या फिर किसी वित्तीय आपात स्थिति में ले सकते है ।
  • कृषि गतिविधियों के लिए या किसी भी अन्य प्रकार के लिए Loan नहीं दिया जा सकता है।
  • Loan में ली गयी राशि को आप विदेशों में प्रत्यावर्तित (Exchange) नहीं कर सकते है ।
  • ऐसे ही और भी कई प्रकार के Loan से सम्बधित पात्रतायें है, जिन्हें आपको पूरा करना होगा इसके बाद ही आप Loan के लिए चयनित होंगे।

SBI लोन पाने के लिये आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • ऋण आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र, जैसे कि: आधार कार्ड, Voter ID card, Driving License
  • Bank statement: 3 से 6 महीने तक
  • Address Proof जैसे कि : राशन कार्ड, बिजली बिल आदि.
  • क्रेडिट स्कोर

SBI Loan पाने के लिये ब्याज दर (Interest Rate)

SBI loan कि ब्याज दर को हम दो भागों में विभाजित कर सकते है –

  1. कर्मचारी/स्वरोजगार
  2. पेंशनर

कर्मचारी/ स्वरोजगार लोन राशि

  • 25,000 से 20 लाख
  • ब्याज दर: 9.60% – 15.65% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि : 72 months.
  • Processing fee : 1.5% .
  • आयु : 21– 58 वर्ष तक
  • Salary : 15,000

पेंशनर लोन राशि

  • 25,000 से 14 लाख
  • ब्याज दर : 9.75% – 10.25% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि : 84 months.
  • Processing fee : 0.5%
  • आयु : 78 वर्ष तक

तो इस प्रकार उपरोक्त आवश्यक शर्तों का पालन कर आप आसानी से State Bank Of India से loan प्राप्त कर सकते है ।

SBI Bank Customer Care Number

SBI Toll Free Number
18001234
18002100
1800112211
18004253800
SBI Customer Care Number

SBI Loan FAQ’s:

Q1. मैं स्टूडेंट हूं क्या मुझे एसबीआई से लोन मिल सकता है?

उत्तर : जी नहीं, एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए अभी तक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए, इसके अलावा किसी भी कंपनी में या फिर अपना काम करने वाला व्यक्ति होना चाहिए. और मासिक सैलरी ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए. तभी आप एसबीआई बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है?

उत्तर : एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करके या फिर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. एसबीआई से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर : एसबीआई बैंक से यदि आपकी ₹15000 से ज्यादा मासिक सैलरी है तो आपको 3.6 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा एसबीआई बैंक से अधिकतम 20 लाख रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q4. एसबीआई बैंक से 50000 का लोन कैसे लें?

उत्तर : SBI E-Mudra Loan Yojana लेने के लिए आप एक माइक्रो entrepreneur होने चाहिए और आपका एसबीआई का बचत खाता 6 महीने से पहले तक चालू होना चाहिए. तो आप एसबीआई बैंक से ₹100000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा हाल ही में ₹50,000 तक का लोन आप इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ले सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में बताया है और हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको एक बेहतरीन लोन प्राप्त करने में मदद किया होगा फिर भी जब कभी भी आप लोन लेने जाएं तो लोन लेने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।

ये भी पढ़ें 👇

Sharing Is Caring:

मेरा नाम निरज यादव है और मैं Loan Patrika Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Loan Apps, Business Loan And Online Earning से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment